मंजरी फड़नीस ने बताया- डायरेक्टर सुनील मनचंदा के घर पर शूट की गई थी 'मियां, बीवी और मर्डर'

  • whatsapp
  • Telegram
मंजरी फड़नीस ने बताया- डायरेक्टर सुनील मनचंदा के घर पर शूट की गई थी मियां, बीवी और मर्डर
X


एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ 'मियां, बीवी और मर्डर' के प्रमोशन के दौरान एक दिलचस्प चर्चा में मंझी हुई अदाकारा मंजरी फड़नीस ने बताया कि किस तरह महामारी के दौरान इस सीरीज़ की शूटिंग की गई थी। मंजरी ने कहा, ''इस शो की शूटिंग प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर सुनील मनचंदा के घर पर हुई थी। उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि शूटिंग के दौरान पूरे कलाकार और क्रू सदस्य कम्फर्टेबल रहें। महामारी के चलते सेट पर सिर्फ 35 लोग थे और शॉट के बाद हमें ऐसा महसूस होता था, जैसे हम एक परिवार हैं।''

इस बारे में राजीव खंडेलवाल ने कहा, ''महामारी के कारण केवल एक लोकेशन रखी गई थी और वो था हमारे डायरेक्टर सुनील मनचंदा का बंगला। यह मुंबई में है और हमें शूटिंग पूरी करने में लगभग 32 दिन लगे। इस दौरान बहुत-सी चुनौतियां पेश आईं। हमारे मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या हम समय पर शूटिंग खत्म कर पाएंगे? क्या होगा यदि हम में से कोई कोविड-19 पॉजिटिव हो जाएगा? ऐसी बहुत-सी आशंकाएं थीं। लेकिन हमने सभी सावधानियां‌ बरतीं और सभी मुश्किलों का मुकाबला किया।''

अपने किरदार को पर्दे पर साकार करने के बारे में बताते हुए मंजरी फड़नीस ने कहा कि ''मैंने व्यक्तिगत रूप से कोशिश की है कि मैं इस किरदार को वास्तविक बनाऊं। मुझे फनी बनने की जरूरत महसूस नहीं हुई। असल में मैं फनी बनने की कोशिश भी नहीं कर रही थी। इसकी सिचुएशन और स्क्रिप्ट ही ऐसी थी। मैंने तो बस कैमरे के सामने एंजॉय किया। और कैमरे में भी इसे बड़ी खूबसूरती से कैद किया गया है।''

इस सीरीज़ के ट्रेलर में प्रिया और राजेश के मुश्किल वैवाहिक जीवन की झलक दिखाई गई है। जहां प्रिया और राजेश (मंजरी फड़नीस और राजीव खंडेलवाल) सात सालों से एक नाकाम शादी से गुजर रहे हैं, वहीं एक रात उनकी जिंदगी एक अनजाना मोड़ लेती है, जहां उन्हें जिंदा रहने के लिए अपने मतभेदों को किनारे रखना होगा। सुनील मनचंदा के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में रुषद राणा, अस्मिता बक्शी और प्रसाद खांडेकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और इसका प्रीमियर एक जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर होगा।

Next Story
Share it