बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी लेंगे हिस्सा
हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार से शुरू हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय...


हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार से शुरू हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय...
हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार से शुरू हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दो दिवसीय बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित की जाएगी।
बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम इस मीटिंग में शामिल होंगे |
18 साल बाद, हैदराबाद में एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर को सजाया गया है। राष्ट्रीय नेता, सीएम और अन्य 119 नेता निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां 3 जुलाई को एक विशाल जनसभा होनी है।''
बैठक के एजेंडे में पार्टी का विस्तार, 2024 का आम चुनाव और पार्टी की नई नीतियों पर चर्चा करना शामिल है. इसके साथ ही ये भी चर्चा होगी कि ऐसे कौन से क्षेत्र है जिसमे पार्टी के अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल किए जाने की जरूरत है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से शुरू होने वाली भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2022
दो दिवसीय बैठक 2 और 3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।