गोकशों पर अब और शिकंजा कसेगी आउटर पुलिस- एसपी
प्रमुख संवाददाताकानपुर। कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक तेज स्वरुप सिंह ने कहा है कि गोकशों के खिलाफ अब और शिकंजा कसा जायेगा। आउटर के सभी थानों में इसके...
प्रमुख संवाददाताकानपुर। कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक तेज स्वरुप सिंह ने कहा है कि गोकशों के खिलाफ अब और शिकंजा कसा जायेगा। आउटर के सभी थानों में इसके...
प्रमुख संवाददाता
कानपुर। कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक तेज स्वरुप सिंह ने कहा है कि गोकशों के खिलाफ अब और शिकंजा कसा जायेगा। आउटर के सभी थानों में इसके लिये स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा। कल गोकशों के साथ मुठभेड़ में घाटमपुर थाना प्रभारी एसके सिंह के पैर में भी गोली लग गई थी जबकि एक एसआई को भी चोटें आ गई थीं।
कल रात गोकाशो और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई थी। गोकशी के आरोपी दिलशाद ने की पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिससे थाना प्रभारी घाटमपुर एसके सिंह के पैर में गोली लग गई थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोकश दिलशाद के भी पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ घाटमपुर मूसानगर रोड पर हुई थी।
कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक तेज स्वरुप ंिसंह ने बताया कि दिलशाद के दो साथी पुलिस को चकम देकर फरार हो गये हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इसके लिये विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होनंे कहा है कि आउटर के सभी थाना क्षेत्रों में गोकशों के खिलाफ अब और शिकंजा कसा जायेगा। आउटर के सभी थानों में इसके लिये स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा। इसके लिये थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।