महीने भर से फरार क्राउड फंडिंग का आरोपी हाजी वसी लखनऊ से गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महीने भर से फरार क्राउड फंडिंग का आरोपी हाजी वसी लखनऊ से गिरफ्तार


- कानपुर हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

- तीन जून की घटना को लेकर की जायेगी गहन पूछताछ

प्रमुख संवाददाता

कानपुर। पिछले महीने की तीन तारीख को जुमे की नवाज के बाद नई सड़क पर हुये उपद्रव के मामले में फंडिग व साजिश में महीने भर से फरार आरोपित बिल्डर हाजी वसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाजी वसी को दबोचने के लिये कमिश्नरेट पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई थी। कुर्की की कार्रवाई वसी के साथ ही सभी 19 आरोपियों के खिलाफ शुरु की गई है। यह कार्रवाई उन 19 लोगांे के खिलाफ की गई है, जिन पर विशेष जांच दल ने गैर जमानती वारंट लिया था।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने हाजी वसी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि हाजी वसी तीन जून को बेकनगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना में एक मुख्य अभियुक्त है। उसके खिलाफ थाना बेकनगंज में मुकदमा संख्या 42, 43 व 44 के तहत वांछित अभियुक्त है। इसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी पुलिस ने ले रखा था। उक्त तीनों मुकदमों में पुलिस को हाजी वसी की तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी के लिये दिल्ली और आसपास क अन्य जिलों में अभियान चलाया था। श्री तिवारी ने बताया कि पुुलिस को राजधानी में अमौसी के पास हाजी वसी के होने की सूचना मिली थी। उस लखनउ से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दंे कि उपद्रव के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसा था। कानपुर उपद्रव के मास्टर माइंड हयात के फाइनेंसर हाजी वसी को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। हाजी वसी बड़ा बिल्डर है और हयात की गतिविधियों में धन लगाता है। क्राइम ब्रांच की टीम वसी को कानपुर लाकर पूछताछ कर रही है। तीन जून को कानपुर की नई सड़क में हुए उपद्रव के मास्टरमाइंड एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के खजांची बिल्डर हाजी वसी से पुलिस कई सच्चाई उगलवाना चाहती है।

नई सड़क उपद्रव में तीन प्रमुख नाम सामने आए थे। मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को पांच जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हयात से पूछताछ में सामने आया था कि यह उपद्रव नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर ही नहीं किया गया बल्कि इसके पीछे कुछ स्थानीय कारण भी थे। असल में बिल्डर हाजी वसी और मुख्तार बाबा की नजर नई सड़क पर चंद्रेश्वर हाता पर थी। हिंदुओं के इस हाता पर यह लोग दहशत फैलाकर कब्जा करना चाहते हैं। जानकारी यह भी मिली कि उक्त दोनों आरोपित पूर्व में भी इसी तरह इस क्षेत्र से हिंदुओं के पलायन में जिम्मेदार रहे हैं। हाजी वसी को दबोचने के लिये कमिश्नरेट पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई थी। कुर्की की कार्रवाई वसी के साथ ही सभी 19 आरोपियों के खिलाफ शुरु की गई है। यह कार्रवाई उन 19 लोगांे के खिलाफ की गई है, जिन पर विशेष जांच दल ने गैर जमानती वारंट लिया था।

Next Story
Share it