करपात्री महाराज के कृपापात्र शिष्य वृंदावन के पडित व्यास नंदन शास्त्री को मिलेगा 'करपात्र रत्न ' पंडित ऋषि दिवेदी होंगे 'करपात्र गौरव '

  • whatsapp
  • Telegram
करपात्री महाराज के कृपापात्र शिष्य वृंदावन के पडित व्यास नंदन शास्त्री  को मिलेगा करपात्र रत्न  पंडित ऋषि दिवेदी होंगे करपात्र गौरव
X

वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव पर मिलने वाले प्रतिष्ठित 'करपात्र रत्न' पुरस्कार की घोषणा बुधवार को हुई। अखिल भारतीय धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पांडेय ने बताया कि चयन समिति की बैठक के बाद इस वर्ष के करपात्र रत्न पुरस्कार के लिए स्वामी करपात्री महाराज के कृपापात्र शिष्य वृंदावन के पडित व्यास नंदन शास्त्री का नाम तय हुआ है।

पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक लाख रुपए, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं 'करपात्र गौरव' सम्मान के लिए काशी केप्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का नाम निश्चित किया गया है। उन्हें भी सम्मान स्वरूप नकद राशि, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह आयोजन करपात्र प्राकट्योत्सव पर 30 जुलाई को दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ में समारोह में दिया जाएगा। चयन समिति की बैठक में धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज, पडित राम शुक्ल, प्रो. गोपबंधु मिश्र, पं. रामपूजन पांडेय,प्रो. उपेंद्र पांडेय आदि शामिल रहे।

Next Story
Share it