शेर के साथ शरारत करना बच्चे के लिए पड़ा महंगा
जंगल के राजा शेर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा शेरो के साथ खेल रहा होता है तभी शेर बच्चे का हाथ अपने में...


जंगल के राजा शेर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा शेरो के साथ खेल रहा होता है तभी शेर बच्चे का हाथ अपने में...
जंगल के राजा शेर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा शेरो के साथ खेल रहा होता है तभी शेर बच्चे का हाथ अपने में मुँह में दबा लेता है।
अधिकतर लोग आज कल के समय में कुत्ते या बिल्लियों को पालतू जानवर बनाना पसंद करते हैं, पर अब तो बहुत लोग ऐसे भी हैं जो खतरनाक और जंगली जानवरों को पालने लगे हैं, बड़े और ताकतवर जानवरों के पास जाना भी खतरनाक होता है ऐसे में उन्हें पालना और उनके साथ खेलना मौत को बुलाने जैसा होता है और अगर वह जानवर शेर हो तो उसके बारे में सोचके ही लोगों को डर लगने लगता है|
ऐसे में उसके साथ खेलने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता इन दिनों इंटरनेट पे एक अच्छों बहुत वायरल हो रहा है जहाँ शेर के पास जाने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं वहीं इस वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा शेरोन से घिरा हुआ है और उनके साथ रहा है और मज़े ले रहा है लेकिन उसका ये मज़ा ज्यादा देर के लिए रहा नहीं शेर ने अचानक से ही उसके हाथ को अपने जबड़े मे दबा लिया ल
वीडियो में छोटा बच्चा शेर को प्यार करता हुआ उसके मुँह हाथ डाल रहा होता है उसे थप्पड़ भी मार रहा होता है यह देख कर वीडियो को देख रहे व्यूवर्स बी भी डर जाते हैं क्युकी शेर की प्रकृति के अनुसार उसके साथ ऐसा करने वालो पे शेर जानलेवा हमला कर देता है लेकिन वह इस छोटे बच्चे को कुछ नहीं कर रहा था लेकिन शेर ज्यादा देर इससे झेल नहीं पाता और परेशान होकर बच्चे का हाथ दबोच लेता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पे शेयर करने वाले यूजर का नाम @gir_lions_lover है l इस वीडियो पे अबतक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है l और 6 हजार से ज्यादा लोगो ने इस वीडियो को लाइक भी कर दिया है। और बहुत से लोगों ने टिप्पणी करते हुए अपने मन के विचार भी बताए की किसी ने बच्चे को लेके उनके माता – पिता से नाराजगी जताई।