चीन हांगकांग से हो सकती है एम्स में हुए साइबर हमले की उत्पत्ति

  • whatsapp
  • Telegram
चीन हांगकांग से हो सकती है एम्स में हुए साइबर हमले की उत्पत्ति
X


आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा की दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 14 दिसंबर को सरवरो पर हुए साइबर हमले का सम्बन्ध चीन और हांगकांग से हो सकता है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ''अभी तक, सर्वर हमले को चीन और हांगकांग के एक स्थान से अंजाम दिए जाने का संदेह है। 23 नवंबर को एम्स दिल्ली को एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे उसके सर्वर ठप हो गए थे।

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने इस मामले पर 25 नवंबर को साइबर आतंकवाद और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम्स दिल्ली सर्वर अटैक में चीन से हमला हुआ था। 100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से पांच फिजिकल सर्वरों में हैकर्स द्वारा घुसपैठ की गई थी। पांचों सर्वरों में से डाटा अब सफलतापूर्वक रिकवर और सुरक्षित कर लिया गया है। बता दें कि हमले में एम्स के चार सर्वर, एप्लीकेशन सर्वर, एक डाटाबेस और एक बैकअप सर्वर प्रभावित हुए थे।

Next Story
Share it