प्रधानाध्यक्ष शराब के नशे में पहुचे स्कूल, किया गया निलंबित

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानाध्यक्ष शराब के नशे में पहुचे स्कूल, किया गया निलंबित
X


उन्नाव जिले के देवगाओं में एक प्राथमिक स्कूल में प्रधान अध्यापक कृष्णगोपाल गौतम शनिवार को शराब ने नशे में ही स्कूल पहुँच गए। जिसका विडिओ इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है। जैसे ही इसकी चीज जानकारी बी एस ए के खंडशिक्षक अधिकारी को हुई उन्होंने जांच के बाद प्रधानअध्यापक को निलंबित कर दिया गया और सेवा समाप्ति के लिए महानिर्देशक को रिपोर्ट भी भेज दी।

जांच में पाया गया कि वह आज तक कभी समय से विद्यालय नहीं आए, साथ ही एमडीएम संचालन में भी वित्तीय अनियमित्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनका रोज का यही हाल है। स्कूल भी समय पर नहीं पहुंचते हैं। कई बार उपस्थिति दर्ज कराकर बहुत दिनों तक गायब रहते हैं।

इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। बच्चों को सही रास्ता दिखाने वाले शिक्षक अगर खुद ही रास्ता भटक जाए तो वह बच्चों को क्या ज्ञान देंगे।

(कृष्णा सिंह )

Next Story
Share it