सोते हुए मासूम को उठा ले गया बंदर, छत से उसी दौरान भागते हुए बंदर ने बच्चे को छत से नीचे फेंका

  • whatsapp
  • Telegram
सोते हुए मासूम को उठा ले गया बंदर, छत से उसी दौरान भागते हुए बंदर ने बच्चे को छत से नीचे फेंका
X


बच्चे को आंगन में सुलाकर घर के काम निपटाने में जुटी मां थी. इसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया. और उनमें से एक बंदर सोते हुए मासूम को उठा ले गया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मां और घर के परिजन दौड़े उसी दौरान बंदर ने बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया …

बंदर के आतंक ने छीना घर का चिराग.

घटना में दुधमुंहे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस अनहोनी की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया.घर परिवार के साथ-साथ आसपास के इलाके में मातम छा गया. उत्तर प्रदेश के बांदा

में घटना तिंदवारी थाना के छापर की है. गांव के रहने वाले विश्वेशर वर्मा के बेटे (2 माह) को गमजदा परिजनों ने भी बच्चे का बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया.

[ मनीष सिंह]

Next Story
Share it