क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से झुलसा संविदा कर्मी की मौत परिवार में कोहराम

  • whatsapp
  • Telegram
क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से झुलसा संविदा कर्मी की मौत परिवार में कोहराम
X


वाराणसी। सिगरा स्थित चंद्रिका नगर कालोनी के पास शनिवार को ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान संविदा बिजली कर्मचारी करेंट लगने से झुलस गया। उसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से संविदाकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।

संविदाकर्मी ज्ञानेंद्र पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर का काम कर रहा था। उसी दौरान अचानकर करेंट की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

घटना को लेकर बिजलीकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना रहा कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद विभाग की ओर से हादसों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। अधिकारी मौन साधे रहते हैं। इससे आक्रोश पनप रहा है।इसी बात को लेकर कर जबरदस्त नारेबाजी भी हुई |


Next Story
Share it