तिरुवनंतपुरम नेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित, एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
तिरुवनंतपुरम नेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित, एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग


केरल के कालीकट से सऊदी अरब के दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एयरलाइन के प्रवक्ता ने दी है।

संदिग्ध हाइड्रोलिक विफलता के कारण कालीकट से दम्मम जाने वाली एक उड़ान को राज्य की राजधानी की ओर मोड़े जाने के बाद शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। दरअसल, इस फ्लाइट को केरल के कालीकट से सऊदी अरब के दम्मम जाना था।एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, फ्लाइट को दोपहर १२:15 मिनट पर तिरुवनंतपुरम में लैंड किया गया था। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 182 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 385 फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। सूत्रों के अनुसार सुरक्षित लैंडिंग के लिए अरब सागर के ऊपर ईंधन डालने के बाद विमान को हवाईअड्डे पर उतरा गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

इससे पहले 22 फरवरी को एअर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। फ्लाइट में 300 यात्री सवार था। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट संख्या A1106 ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बताया गया कि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। अब एयरलाइन द्वारा यात्रियों को एक वैकल्पिक फ्लाइट से दम्मम भेजने की व्यवस्था की जा रही है। यह फ्लाइट आज दोपहर 3.30 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरेगी।

(प्रियांशु )

Next Story
Share it