करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले देवराज पटेल का हुआ निधन

  • whatsapp
  • Telegram
करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले देवराज पटेल का हुआ निधन
X


सोमवार को रायपुर के लभांडी इलाके में छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई, करने जा रहे थे विडिओ शूट, सूत्रों की माने तो एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक में टक्कर मार दी, बाइक से छिटककर देवराज सड़क पर गिरे, उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई ।


पुलिस ने देवराज और उनके साथ मौजूद एक साथी को अंबेडकर अस्पताल भेजा. लेकिन देवराज की जान नहीं बच सकी, मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे देवराज दोनों रायपुर में एक यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में आए थे।

देवराज कुछ सालों पहले दिल बुरा लगता है नाम के एक शॉर्ट वीडियो की वजह से हुए थे फेमस कई मीम शेयर हुआ करते थे, सोशल मीडिया में कॉमेडी वीडियो भी बनाया करते थे देवराज।

शेयर किया लास्ट वीडियो CM ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज का खुद के साथ शूट किया लास्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "दिल से बुरा लगता है" से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले आज हमारे बीच से चले गए देवराज पटेल।

इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है, ईश्वर यह दुख सहने की शक्ति दे उनके परिवार और चाहने वालों को, अपनी अंतिम विडिओ मे बोलते है कि छत्तीसगढ़ में दो लोग ही फेमस हैं, एक मैं और दूसरा काका।

600 से ज़्यादा लोगों ने ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं इस वीडियो पर बहुत लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं, एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दुखद वहीं इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है और अपने दुख को व्यक्त किया।

Next Story
Share it