कक्षा 01 से 12 तक समस्त प्रबन्धन के विद्यालयों का डाटा 31 मई तक पूर्ण कर अपलोड करें

  • whatsapp
  • Telegram
कक्षा 01 से 12 तक समस्त प्रबन्धन के विद्यालयों का डाटा 31 मई तक पूर्ण कर अपलोड करें
X


बलिया। शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु यू-डायस के अन्तर्गत डाटा कैप्चर फार्मेट (डीसीएफ) पर शुद्ध एवं विसंगति रहित आंकडे ऑनलाईन भरे जाने हेतु विकास खण्ड स्तर व विद्यालय स्तर पर कार्यवाही गतिमान है और कक्षा 01 से 12 तक समस्त प्रबन्धन के विद्यालयों का डाटा 31 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाना है। डाटा इण्ट्री का कार्य विद्यालय स्तर से ही किया जाना है। डाटा इण्ट्री में विद्यालय स्तर पर यदि किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी/अन्य समस्या आती है तो ऐसी स्थिति में उस विद्यालय के शिक्षक सकुल/सम्बन्धित विकास खण्ड के कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा सहयोग लिया जा सकता है। समस्त विद्यालय अपने विद्यालय का यूजर एवं पासवर्ड सम्बन्धित विकास खण्ड के बीआरसी कम्प्यूटर आपरेटर से सम्पर्क कर प्राप्त कर ले।

जनपद के समस्त प्रबंधक/प्रधानाचार्य राजकीय/शासकीय सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय को निर्देशित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि जिन विद्यालयो के यू०डायस कोड निर्गत किये जा चुके है कक्षा 1-12 तक संचालित समस्त विद्यालयों यथा परिषदीय विद्यालय,

माध्यमिक विद्यालय, राजकीय विद्यालय, मान्या प्राप्त (अनुदानित/गैर अनुदानित) विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, केजीबीवी, जनजाति एवं समाज कल्याण विभाग, आईसीएसई, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संचालित मदरसो/विद्यालयों अपना आनलाइन डाटा 31 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण एवं त्रुटिरहित अपलोड करना सुनिश्चित करे।

Next Story
Share it