गोमती नदी में नाव डूबने से 1 की मौत कई लापता चलाया जा रहा है राहत एवं बचाव अभियान
थाना सुबेहा क्षेत्र में आज दोपहर बाद डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों एवं आधा दर्जन से अधिक साइकिलों को लादकर नदी पार कर रही एक नाव के गोमती नदी में डूब...


थाना सुबेहा क्षेत्र में आज दोपहर बाद डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों एवं आधा दर्जन से अधिक साइकिलों को लादकर नदी पार कर रही एक नाव के गोमती नदी में डूब...
थाना सुबेहा क्षेत्र में आज दोपहर बाद डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों एवं आधा दर्जन से अधिक साइकिलों को लादकर नदी पार कर रही एक नाव के गोमती नदी में डूब जाने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति लापता हो गया । वही प्रत्यक्षदर्शी कई लोगों के लापता होने की बात कह रहे हैं ।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। नाव में सवार लोग अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र के सेमरा मजरे हंसराज पुर गांव में आयोजित एक ब्रह्मभोज में
शामिल होने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद के उक्त गांव निवासी राम प्रसाद यादव के यहां पर आज ब्रह्म भोज का आयोजन था इसी ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए थाना सुबेहा क्षेत्र के पूरे सुरती मजरे भटगवा , मल्लाहन का पुरवा, लालू का पुरवा, पूरे पराग तिवारी सहित कई गांव के ग्रामीण गोमती नदी के सुबेहा थाना क्षेत्र के हिस्से में पड़ने वाले बिगनिहा घाट से नाव पर साइकिलो के साथ सवार होकर नदी पार कर रहे थे कि तभी अचानक जर्जर नाव नदी के पानी में डूबती चली गई जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। नाव में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई नदी के किनारे मौजूद लोगों ने तत्काल सूचना थाना सुबेहा को दी जिसके बाद थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के आधे घंटे के अंदर गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया। इसी अभियान के तहत नाव में सवार पूरे सुरती गांव निवासी 65 वर्षीय सूरज पुत्र स्वर्गीय गुरुदीन का शव बरामद हो गया जबकि प्रशासन द्वारा अयोध्या जनपद के थाना मवई अंतर्गत नवगांव डीह निवासी जगदीश सिंह के लापता होने की बात बताई जा रही है। यही नहीं प्रशासन द्वारा जहां नाव पर 10 से 12 लोगों के सवार होने की बात बताई जा रही है वहीं घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा नाव मैं लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के साथ साथ आधा दर्जन से अधिक साइकिले भी नदी होनी बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा लगभग आधा दर्जन लोगों के लापता होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।