दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डा. आशीष गौतम का जनपद आगमन 1 मई को

  • whatsapp
  • Telegram
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डा. आशीष गौतम का जनपद आगमन 1 मई को
X


जौनपुर। 1 करोड़ 61 लाख 11 हजार 111 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डा. आशीष गौतम भइया जी का प्रथम आगमन 1 मई दिन रविवार को जौनपुर में हो रहा है। भइया जी का यह आगमन दिव्य प्रेम सेवा मिशन जौनपुर इकाई के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के मियांपुर स्थित आवास पर हो रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि बता दें कि हरिद्वार के चण्डी घाट पर स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन स्ािल पर 11 मार्च 2021 (महाशिवरात्रि) से 1 मार्च 2022 (महाशिवरात्रि) तक शिव अवतरण एक वर्षीय महा अनुष्ठान सम्पन्न हुआ जो किसी इतिहास से कम नहीं है।

Next Story
Share it