उत्तर प्रदेश के मौजूदा विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को प्रमोशन, 1 जनवरी से संभालेंगे DG का पदभार
उत्तर प्रदेश के मौजूदा विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार एक जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे। आधिकारिक...


उत्तर प्रदेश के मौजूदा विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार एक जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे। आधिकारिक...
उत्तर प्रदेश के मौजूदा विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार एक जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1990 बैच के अधिकारी कुमार कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार से पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होने बताया कि कुमार के डीजीपी पद पर प्रोन्नत करने की अनुशंसा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी गयी थी जिनकी अनुमति मिलने के बाद गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कुमार की प्रोन्नत के आदेश जारी किये हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में माफिया राज पर नकेल कसने में कुमार की भूमिका को अहम माना जाता रहा है।
प्रदेश के 34 आईपीएस अफसर प्रमोशन पाकर बने डीआईजी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत कुमार के अलावा प्रदेश के 34 आईपीएस अफसर प्रमोशन पाकर डीआईजी बन गए हैं। जिन 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है वे सभी 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं। प्रमोशन के बाद उनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी होगा। आपको बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है। प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ का बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक मिल चुका है। इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है।