हरियाण में भीषण हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे, मची अफरातफरी

  • whatsapp
  • Telegram
हरियाण में भीषण हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे, मची अफरातफरी
X

हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी ह्दयविदारक खबर सामने आ रही है। खबर एक हादसे की है। बताया जाता है कि शनिवार शाम को यहां एक कंपनी में बॉयलर फट गया जिसकी चपेट में आने से करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए। इनमें करीब 30 कर्मचारियों को गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रॉमा सैंटर में लाया गया। हादसा धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में हुआ। शाम करीब 7 बजे रोजाना की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे।

अचानक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। 100 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई और लोग मदद के लिए इधर उधर भागने लगे। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के कपड़े उनकी स्किन से चिपक गए। सूचना के बाद मौके पर दर्जनों एंबुलेंस की गाडिय़ां पहुंची। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी बुलाई गईं। कर्मचारियों को फौरन कंपनी से निकाल कर शहर के ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Next Story
Share it