प्रदेश के 100 युवा 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में होंगे शामिल

  • whatsapp
  • Telegram
प्रदेश के 100 युवा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में होंगे शामिल
X



जयपुर, 7 जनवरी। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में राजस्थान के लगभग 100 युवा हिस्सा लेंगे। आयोजन को लेकर बुधवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'माय भारत' के राज्य निदेशक कृष्ण लाल ने बताया कि इस युवा प्रतिभागी दल को गुरूवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संवाद के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीआईबी जयपुर के निदेशक अनुभव बैरवा व उपनिदेशक धर्मेश भारती भी मौजूद रहे। बता दें कि 9 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के समापन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान देश के युवाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य राष्ट्रीय हस्तियों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा। राजस्थान के प्रतिभागी लोक कला और तकनीकी नवाचार के माध्यम से विकसित भारत के संकल्पों को प्रदर्शित करेंगे।

Next Story
Share it