चंबल नदी पार करते समय डूबी नाव,11 डूबे , 14 लापता, सवार लोगों के मरने की आशंका....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चंबल नदी पार करते समय डूबी नाव,11 डूबे , 14 लापता, सवार लोगों के मरने की आशंका....

चंबल नदी पार करते समय डूबी नाव,11 डूबे , 14 लापता, सवार लोगों के मरने की आशंका....

बूंदी जिले की सीमा पर गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में एक नाव आज पलट गई। इस नाव में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। इसके अलावा इसमें कुछ सामान और वाहन भी रखे हुए थे। यह लोग नाव के जरिए कमलेश्वर धाम बूंदी एरिया में जा रहे थे। अचानक से जब नाव पलट गई तो, इसमें सवार महिलाएं बच्चे और लोग नदी में डूबने लग गए। नाव पलटने से करीब 10 से 11 लोगों के डूबने की सूचना है। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही अब लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है।

प्रशासन के अनुसार नाव को डूबता देख आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन चंबल नदी के पानी का बहावतेज होने के कारण उनके प्रयास सफल नहीं हो सके। मृतकों में अधिकांश गोठड़ा कलां व चाणद गांव के रहने वाले हैं । ग्रामीणों के अनुसार नाव मछली पकड़ने के काम आती है। क्षतिग्रस्त नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए और फिर चारों तरफ मोटरसाइकिलें भी बांध ली । इसके कारण नाव अधिक वजन सहन नहीं कर सकी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it