उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में आज 12 जिलों में वोटिंग जारी

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में आज 12 जिलों में वोटिंग जारी
X

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 5,033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमायेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर वोट देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- पहले मतदान, फिर जलपान। आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।




उन्होंने लिखा- अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ऐसे योग्य, कर्मठ और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध प्रत्याशियों का चयन करें, जो सशक्त, स्वावलंबी और समृद्ध ग्रामों के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकें। आपका एक-एक वोट उत्तराखंड के भविष्य को दिशा देने वाला है। आइए, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और विकसित उत्तराखंड के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएं।

Next Story
Share it