स्वामी विवेकानंद की 125वीं स्मृति वर्ष के अवसर पर 28 दिसंबर से शुरू होगी पदयात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
स्वामी विवेकानंद की 125वीं स्मृति वर्ष के अवसर पर 28 दिसंबर से शुरू होगी पदयात्रा
X



स्वामी विवेकानंद की 125वीं स्मृति वर्ष के अवसर पर उनके उत्तराखंड भ्रमण की याद में 29 दिसंबर को काठगोदाम से मायावती आश्रम तक ऐतिहासिक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें योग, ध्यान और जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

28 दिसंबर को देहरादून के राजपुर रोड स्थित प्राचीन बावड़ी शिव मंदिर से पदयात्रा का शुभारंभ होगा। 29 दिसंबर को पद यात्रा काठगोदाम से शुरू होकर धारी, पहाड़पानी, मोरनौला और धुनाघाट होते हुए मायावती आश्रम पहुंचेगी। इसके बाद एक जनवरी 2025 को चंपावत में विशेष जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी। 12 जनवरी 2025 को युवा दिवस पर अभियान का समापन होगा।


Next Story
Share it