मुख्यमंत्री ने किया 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री ने किया 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
X



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में लगभग 40 करोड़ रुपये की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 30 करोड़ रुपए की 7 नई योजनाओं का शिलान्यास और 10 करोड़ रुपए की लागत से बनी 7 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान श्री धामी ने गांधी पार्क में आयोजित सेवा, सुशासन और विकास थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वेन्डिंग जोन में 15 लाभार्थियों को दुकानों की चाबी सौंपी और 9 जन सेवा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो 30 मार्च तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़कों, हेलीकॉप्टर सेवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं के क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए एमएसपी में वृद्धि, ब्याज मुक्त ऋण और 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि उपकरण जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

Next Story
Share it