जलकल के बकायेदार 15 दिन के भीतर जमा कर दें बिलः गौरव सिंह

  • whatsapp
  • Telegram
जलकल के बकायेदार 15 दिन के भीतर जमा कर दें बिलः गौरव सिंह
X


जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह ने सभी 10 वार्डों में जलकल के बकायेदारों को 15 दिन के भीतर अपना बिल जमा कर देने का निर्देश दिया है। बता दें कि उनके निर्देश पर सभी वार्डों में जलकल के बकायेदारों को जलकल का बिल न जमा करने के कारण नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस कार्यालय के कर्मचारी सत्येंद्र तिवारी, किशन सिंह व बबलू द्वारा वितरित किया जा रहा है। नोटिस जारी होने के 15 दिन के भीतर बकायेदारों को अपना बिल जमा कर देने का स्पष्ट निर्देश नगर पंचायत द्वारा दिया गया है। अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में काफी ज्यादा लोगों के जलकल के बिल नहीं जमा किये गये हैं, इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। यदि 15 दिन के भीतर बकायेदारों द्वारा जलकल का बिल नहीं जमा किया गया तो कनेक्शन धारकों का कनेक्शन काट दिया जाएगा, इसलिए अपना बिल जल्द से जल्द जमा कर दें।

Next Story
Share it