थल सेना दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह 15 को

  • whatsapp
  • Telegram
थल सेना दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह 15 को
X

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी को थल सेना दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित किया गया है। 23 से 27 जनवरी के मध्य विवेकानंद विद्यापीठ के सामने गुढिय़ारी रोड कोटा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृ ष्ण शास्त्री की भव्य हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में एक्स आर्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा एवं फजी महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

पत्रकारवार्ता में महेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या भव्य रामलला मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 11 लाख दीप प्रज्जवलन एवं लेजर शो का आयोजन जोरदार आतिशबाजी के साथ किया गया है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को भूतपूर्व सैनिकों के संगठन द्वारा 51 कन्याओं का विवाह एवं सैनिक परिवारों का सम्मान समारोह एवं भटके हुए लोगों की घर वापसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे शाम 7 बजे आयोजित किया गया है।

Next Story
Share it