उत्तराखंड: हरिद्वार बाईपास परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 15.46 करोड़ रूपए मंजूर

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड: हरिद्वार बाईपास परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 15.46 करोड़ रूपए मंजूर
X



हरिद्वार बाईपास परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 15 करोड़ 46 लाख रूपए मंजूर किए हैं। हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत एनएच 334 पर बड़े चौराहे को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु नई सड़कों (स्लिप रोड्स) का निर्माण किया जाएगा।

यह परियोजना न केवल ट्रैफिक जाम को कम करने के साथ गाड़ियों की आवाजाही को सुगम व सुरक्षित बनाएगी। जिससे हरिद्वार एवं आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को भी नई गति मिलेगी।

परियोजना के तहत मजबूत दीवारों का निर्माण कि जाएगा। जिससे सड़क लंबे समय तक टिकाऊ व सुरक्षित रहे। सुरक्षा बैरियर की स्थापना होने से दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा। बरसाती पानी की निकासी की प्रभावी व्यवस्था से सड़क पर जलभराव की समस्या दूर होगी। अन्य आवश्यक संरचनात्मक सुधार किए जाएंगे। जिससे यात्रियों व स्थानीय नागरिकों को अधिक सुविधा मिलेगी।

Next Story
Share it