ग्राम प्रधान की सूझबूझ से 17 मिनट में निपट गया 17 वर्षों पुराना विवाद
बी बी डी। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अनौरा कला ग्राम सभा के ग्राम प्रधान की सूझबूझ और बुद्धिमता की चर्चा सारे क्षेत्र में लोग कर...


बी बी डी। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अनौरा कला ग्राम सभा के ग्राम प्रधान की सूझबूझ और बुद्धिमता की चर्चा सारे क्षेत्र में लोग कर...
बी बी डी। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अनौरा कला ग्राम सभा के ग्राम प्रधान की सूझबूझ और बुद्धिमता की चर्चा सारे क्षेत्र में लोग कर रहे हैं क्योंकि ग्राम प्रधान ने बीते 17 वर्षों पुराने झगड़े को 17 मिनट में बैठकर खत्म करा दिया।
जानकारी के अनुसार अनौरा कला ग्राम सभा के ग्राम प्रधान और लखनऊ प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अमित राज यादव द्वारा अनौरा खुर्द गांव के रामचंद्र और राम लखन के बीच चल रहे 450 स्क्वायर फीट जमीन के विवाद को बैठा कर आपसी सहमति से खत्म करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र और राम लखन के बीच विगत 17 वर्षों से घर के पास स्थित 450 स्क्वायर फीट जमीन को लेकर मारपीट बवाल सहित एक दूसरे के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज कराए गए थे। यही नहीं गांव के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने भी दोनों पक्षों में समझौता कराने का अथक प्रयास किया लेकिन 2005 से लेकर 2022 तक कोई भी समझौता कराने में सफल नहीं हो पाया। आखिरकार ऐसा भी दिन आया जब मामला नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों पक्षों को अपने हिसाब से समझाया और रामचंद्र और राम लखन को समझाने में कामयाब भी रहे। उन्होंने जमीन का बंटवारा दोनों पक्षों में बहुत ही सुंदर तरीके से कर दिया जिससे दोनों खुश हो गए। हालांकि इसमें पत्रकार संतोष सिंह की भी अहम भूमिका रही। फिलहाल दोनों पक्षों ने समझौता करते हुए शपथ पत्र दिया जिसमें एक दूसरे पर लिखे गए मुकदमों को वापस लेने की भी बात की गई इस तरह से ग्राम प्रधान की सूझबूझ से 17 वर्षों पुराना मामला 17 मिनट में समाप्त हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर 17 वर्ष पुराने पारिवारिक झगड़े को समाप्त किया। चारों तरफ प्रधान की सूझबूझ और बुद्धिमता की प्रशंसा हो रही है।