ऑपरेशन कालनेमि: 19 बांग्लादेशियों समेत 511 लोग गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
ऑपरेशन कालनेमि: 19 बांग्लादेशियों समेत 511 लोग गिरफ्तार
X




उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत तीन जिलों में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान में अब तक 511 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 19 बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है जो राज्य में अवैध रूप से रह रहे थे। जिनमें से 10 लोगों को बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है, और 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

बता दे कि ये कार्रवाई हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिलों में की गई है। इस अभियान के दौरान अब तक 4,800 से ज्यादा लोगों का वेरिफिकेशन किया गया है। ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत जुलाई 2025 में की गई थी।

इसका मुख्य उद्देश्य धर्म और आस्था की आड़ में पाखंड, धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करना और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी साफ किया है कि ये अभियान किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है। इसका उद्देश्य देवभूमि में कानून व्यवस्था बनाए रखना और उत्तराखंड की गरिमा की रक्षा करना है।

Next Story
Share it