दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 19,953 नये मामले, 338 मरीजों की मौत....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 19,953 नये मामले, 338 मरीजों की मौत....


राजधानी दिल्ली में वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है जबकि दिल्ली में लॉकडाउन को 2 हफ्ते पूरे होने वाले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या लॉकडाउन देश की स्थिति सामान्य करने में सक्षम प्रयास होगा। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हो गयी। परंतु लगातार दूसरे दिन वायरस के नए मामलों की संख्या 20000 से कम रही।

सोमवार को राजधानी में कोविड-19 के 18,043 नये मामले सामने आये थे जो कि 15 अप्रैल को एक दिन में आए 16,699 नये मामलों के बाद सबसे कम हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि राजधानी में संक्रमण की दर 30% से 26% पर आ चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि सोमवार को संक्रमण की प्रतिशत दर 32 हो गई थी जिसके बाद 26 हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। परंतु दिल्ली में अब तक वायरस से करीब 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी की स्थिति को संभालने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर के जनता को अवगत कराया और ऑक्सीजन की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की एक टीम तैयार की। इसी के साथ अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए बेड बढ़ाने का निर्देश जारी किया। गौरतलब है कि कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it