केरल: फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, 20 से ज्यादा लोग घायल

  • whatsapp
  • Telegram
केरल: फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, 20 से ज्यादा लोग घायल
X



केरल के मलप्पुरम जिले में एरीकोड के सेवन-ए-साइड फुटबॉल के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खचाखच भरे स्टेडियम में मैच शुरू होने से ठीक पहले अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, जहां अचानक से पटाखे जलने लगे।

पटाखों के मिस फायर होने के कारण स्टेडियम के अंदर भगदड़ की स्थिति मच गई, जिसके कारण मैच देखने आए 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में आतिशबाजी की जानी थी जैसे ही इसकी शुरुआत हुई पटाखे बेतरतीब तरीके से स्टेडियम में इधर-उधर फैल गए।

अचानक से हुई इस घटना के कारण मैच देखने आए दर्शकों के समझ में भी कुछ नहीं आया। यह तब और ज्यादा भयावह हो गया जब पटाखे दर्शकों बीच में जाकर जलने लगे। नतीजा ये हुआ कई फैंस बुरी तरह से झुलस गए। ऐसे में आनन-फानन में घायल दर्शकों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

Next Story
Share it