सीएम योगी ने हरित आवरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम योगी ने हरित आवरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा
X



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हरित आवरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में वनीकरण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना सुनिश्चित किया गया है और यह केवल तभी संभव है जब वृक्षारोपण को जनआंदोलन बनाया जाये।

इस वर्ष 1 से 7 जुलाई के बीच वृहद पौधारोपण अभियान संचालित किया जायेगा। इस दौरान 35 करोड़ पौधरोपण किया जायेगा। उन्होंने इस संबंध में विभाग के लिये 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार रखने का निर्देश भी दिया।

साथ ही संबंधित मंत्रियों को अभिय़ान की पूरी तैयारी समनव्य और जनभागीदारी के साथ संचालित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोपे जाने वाले पौधों पर अधिकतम जैव विविधता सुनिश्चित की जाये जिसमें फलदार , छायादार, औषधी और एमआरपी लकड़ी के पौधों का संतुलित समावेश हो। इसी के तहत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों जीरो पार्वटी की श्रेणी में चिन्हित प्रत्येक परिवार को सहजन का पौधा प्रदान किए जाने का भी निर्देश दिया।

Next Story
Share it