मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 की कार्ययोजना को लेकर समीक्षा बैठक की

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 की कार्ययोजना को लेकर समीक्षा बैठक की
X




मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं को श्रेष्ठ खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। वे कल मुख्यमंत्री कार्यालय में युवा मामले और खेल विभाग की बजट घोषणाओं तथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2025 की कार्ययोजना के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभाग को खेल सुविधाओं के लगातार विस्तार और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री शर्मा ने गेम्स के सफल संचालन के लिए मोबाइल ऐप डिजाइन करने को भी कहा।

साथ ही खेल प्रशिक्षक सहित अन्य खाली पदों पर जल्द भर्ती करने के निर्देंश दिए। मुख्यमंत्री ने कल ही नगरीय विकास और स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को नगरीय विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा करने और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने हाउसिंग बोर्ड को अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि आम लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने जयपुर की द्रव्यवती नदी के आसपास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जयपुर मेट्रो फेज-2 का काम समय पर पूरा करने को कहा।

Next Story
Share it