प्रशिक्षण से नदारद 21 कर्मिकों पर दर्ज होगी प्रथम सूचना रिपोर्ट-मुख्य विकास अधिकारी
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य...


प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य...
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगाये गये कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में बुधवार से प्रारम्भ हो गया है। प्रशिक्षण क्रमशः तीन पालियों में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक प्रथम पाली, अपरान्ह 12.30 बजे से अपरान्ह 02.30 बजे तक द्वितीय पाली एवं अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक तृतीय पाली में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को मिलाकर तीनों पाली में कुल 1560 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तथा मतदान कराने से सम्बन्धित सभी जानकारियां दी गयी। पीठासीन/मतदान अधिकारियों को मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 21 कार्मिकों के नदारद पाये जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है, और जो भी अधिकारी/कर्मचारी विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतते पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण हेतु नामित अधिकारीगण उपस्थित रहे।