जयपुर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी, कांग्रेस का 231, भाजपा का 185 पर कब्जा

  • whatsapp
  • Telegram
जयपुर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी, कांग्रेस का 231, भाजपा का 185 पर कब्जा
X

राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए मतदान की गणना शनिवार सुबह शुरू हुई जहां सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने पंचायत समिति सदस्यों की 1564 सीटों में 231 व विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने 185 सीटें जीती हैं। सम्बद्ध जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुई है।

एक बजे तक की मतगणना के अनुसार, छह जिलों में 78 पंचायत समितियों में सदस्यों की 1564 सीटों पर कांग्रेस ने 231, भाजपा ने 185, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 16, बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटें जीतीं। वहीं 111 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे। जिला परिषद सदस्यों की कुल 200 सीटों के लिए मतदान हुआ था जिनमें जोधपुर में कांग्रेस का एक प्रत्याशी जीता है। वहीं दूसरी ओर इस तरह 199 जिला परिषद और 1537 पंचायती समिति सदस्यों के परिणाम शनिवार को जारी किए जाने हैं।

Next Story
Share it