थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव की सक्रियता के चलते 24 घंटे में घटना का हुआ खुलासा

  • whatsapp
  • Telegram
थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव की सक्रियता के चलते 24 घंटे में घटना का हुआ खुलासा
X


अमेठी । थानाध्यक्ष जामो धीरेंद्र कुमार यादव की सक्रियता के चलते 24 घंटे में खुलासा करते हुए बताया कि नामजद वांछित अभियुक्त मुकेश कौशल पुत्र सीताराम कौशल निवासी कटरा लालगंज थाना गौरीगज उम्र 40 वर्ष कार संख्या यूपी 36 ई6263 के साथ गोम मऊ के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयोग एक अदद कुल्हाड़ी एक अददजूट की रस्सी शव मिलने मिलने के स्थान के पास से बरामद हुई पूछताछ में जो बताया अभियुक्त मुकेश कौशल व संदीप सिंह मृतक पुत्र दयाशंकर निवासी इमिलिया कला मलहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर दोनों दोस्त दें संदीप सिंह मृतक वर्ष 2017 ने जेल में था तब अभियुक्त मुकेश कौशल उससे मिलने नहीं जा रहा था जिस बात को लेकर मृतक संदीप सिंह फोन पर मुकेश कौशल को धमकी दिया था जमानत पर छूटने के बाद संदीप सिंह मुकेश कौशल से कहा कि जब मैं जेल में था तब तुम मेरे खिलाफ शिकायत किए थे मैं तुमको जिंदा नहीं छोडूंगा इसी कारण की साजिश के तहत अभियुक्त द्वारा संदीप सिंह को अपने घर बुलाकर शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के लिए इसी वाहन यूपी 36 ई6263 से ले जाकर देशी नहर पुलिया के आगे फेंक दिया था जिसका खुलासा जामो के थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने मैं सामान सहित बरामदगी किया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव थानाध्यक्ष हेड कांस्टेबल वकील सिंह यादव कांस्टेबल रमाकांत कांस्टेबल अमरजीत यादव विवेक कुमार रवि कुमार मौजूद रहे

Next Story
Share it