कोहरे में सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम योगी ने प्रशासन को 24x7 निगरानी के निर्देश दिए

  • whatsapp
  • Telegram
कोहरे में सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम योगी ने प्रशासन को 24x7 निगरानी के निर्देश दिए
X


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस, ट्रैफिक और नगर निकायों के अधिकारियों से जनजीवन, यातायात और निराश्रितों की सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही सीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाना, ब्लैंक स्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, 24x7 क्रेन और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने, टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से कोहरे की चेतावनी देने और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाने और गोशालाओं में अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
Share it