एक दिन में 25 लाख अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कर उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में वैक्सीनेशन का अहम रोल है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार...
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में वैक्सीनेशन का अहम रोल है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार...
- Story Tags
- Up government record
- Vaccination record
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में वैक्सीनेशन का अहम रोल है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार मंगलवार को वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राज्य में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. जिसके तहत 20 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य रखा गया था.
जिसके तहत यूपी ने 25 लाख अधिक वैक्सीन डोज दिए जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण है। एक दिन में अब सबसे अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर योगी सरकार ने रिकार्ड बनाया है। बता दें कि इससे पहले बीते 24 जून को नौ लाख तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।
25 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां काम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है। यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। वेस्ट बंगाल में अब तक तीन करोड़ छह लाख, केरल में दो करोड़ नौ लाख, महाराष्ट्र में चार करोड़ 52 लाख, दिल्ली में एक करोड़ दो लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 38 लाख ही वैक्सिनेशन किया गया है।