पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, बैठक में हुआ फैसला
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. पंजाब सरकार के अनलॉक के नए नियमों...
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. पंजाब सरकार के अनलॉक के नए नियमों...
- Story Tags
- Punjab government
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. पंजाब सरकार के अनलॉक के नए नियमों के मुताबिक राज्यों में स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार ने इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में क्षमता बढ़ाने की भी मंजूरी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को नई छूटों का ऐलान करते हुए राज्य में 26 जुलाई से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दी. इसके साथ ही बंद परिसर में होने वाले कार्यक्रमों में 150 लोग और खुली जगह पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए 300 लोगों तक की मंजूरी दी है.
वहीं राज्य में और कक्षाओं की क्लास पहले की तरह से ऑनलाइन जारी रहेंगी. वहीं मुख्यमंत्री सिंह ने यह भी संकेत दिए है कि अगर कोरोना की स्थिति काबू में रहती है तो बाकी की कक्षाओं को इसी तरह से 2 अगस्त से खोलने की अनुमति पर विचार किया जाएगा. इधर इसके अलावा 50 फीसदी क्षमता की सीमा के अधीन कार्यक्रमों के दौरान इनडोर में 150 और आउटडोर में 300 लोग एकत्र हो सकेंगे. सीएम कहा कि कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने की क्षमता को पहले की तुलना में बढ़ा दिया गया हैं. वहीं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कोविड पाबंदियों की पालन के तहत अनुमति देने का काम किया जाएगा.