आखिरकार 26 घंटे बाद CBI को मिली शेख शाहजहां की कस्टडी

  • whatsapp
  • Telegram
आखिरकार 26 घंटे बाद CBI को मिली शेख शाहजहां की कस्टडी
X

आखिरकार कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद CBI को शेख शाहजहां की कस्टडी मिल गई है। जांच एजेंसी की एक टीम दोपहर 3:45 पर पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची थी। शाम 6:30 के बाद CBI को शाहजहां की कस्टडी मिली। इससे पहले बंगाल पुलिस की CID ने शेख को CBI के सुपुर्द करने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया था। मंगलवार को हाईकोर्ट ने 4.30 बजे बंगाल पुलिस को शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता को शाम साढ़े चार बजे तक सीबीआई को सौंपने को कहा था। हालांकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सीबीआई की टीम कल जब शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए पहुंची तो उन्‍हें बताया गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार के तत्‍काल सुनवाई के अनुरोध को ठुकरा दिया।

Next Story
Share it