रूही अरशद, प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी, विधानसभा 268 बाराबंकी
बाराबंकी, 14 फरवरी 2022ः- क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक है और सूबे की सरकार खुद की वाहवाही करने में मस्त है। किसानों की फसल चौपट हो रही है। जाड़े...

बाराबंकी, 14 फरवरी 2022ः- क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक है और सूबे की सरकार खुद की वाहवाही करने में मस्त है। किसानों की फसल चौपट हो रही है। जाड़े...
बाराबंकी, 14 फरवरी 2022ः- क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक है और सूबे की सरकार खुद की वाहवाही करने में मस्त है। किसानों की फसल चौपट हो रही है। जाड़े की रातों में किसान खुले आसमान के नीचे अपनी फसल की सुरक्षा करने को मजबूर हैं। अगर आपके सहयोग से यूपी में कांग्रेस की सरकार आती है तो यह तय है कि आपको इस समस्या से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। यह बातें बाराबंकी सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कहीं।
कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने आज विधानसभा बाराबंकी के ग्राम पीड़, हर्रई, इब्राहिमपुर, रमगढ़ा, कैमा, मित्तई, धरसण्डा और शरीफाबाद में लोगों के साथ चौपाल लगाई और जनसम्पर्क भी किया। इसके साथ ही, क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपनी कई समस्याओं से भी अवगत कराया। कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद के साथ छत्तीसगढ़ से आईं विधानसभा प्रभारी प्रतिमा चन्द्राकर ने भी लोगों को कांग्रेस की नीतियों और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इनके साथ बंकी ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश वर्मा और देवा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह तथा वर्तमान देवा ब्लॉक अध्यक्ष फरीद अहमद भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने आगे कहा कि, 'क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है। बेरोजगारी की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यूपी की भाजपा सरकार से लोग अब त्रस्त आ चुके हैं। वे बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही उनके दुःख-दर्दों को दूर कर सकती है।'
उन्होनें आगे कहा कि, 'क्षेत्र में किसानों का एक बड़ा तबका आज भी इस बात की बाट जोह रहा है कि आख़िर उनकी जरूरत की चीजें जैसे-खाद, पानी, बिजली आदि कब उन्हें निःशुल्क और समय से मिलेगी। खेती-किसानी पर निर्भर परिवार बेबसी में जिन्दगी जीने को मजबूर हैं।'
विधानसभा प्रभारी प्रतिमा चन्द्राकर ने कहा कि, 'यह वक्त की मांग है कि सूबे में अब आपको परिवर्तन करना होगा। वरना यही तकलीफें आने वाले वक्त में नासूर बन जायेंगी। हम सबको मिलकर माननीय प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करना होगा। आपका एक वोट सिर्फ रूही अरशद को विधायक ही नहीं, बल्कि आप सबको एक नये युग की ओर ले जायेगा।'
आज डोर-टू-डोर हुए जनसम्पर्क में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। गांवों में कांग्रेस की लहर का नज़ारा भी लोगों ने जमकर देखा। इतना ही नहीं, लोगों ने इस बात का विश्वास भी दिलाया कि आने वाला समय अब कांग्रेस का है। लोग भय, भूख और अत्याचार से पूरी तरह से त्रस्त आ चुके हैं। अब वक्त बदलाव का है और बदलाव अब क्षेत्र की जनता करके ही दम लेगी।





