रूही अरशद, प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी, विधानसभा 268 बाराबंकी
बाराबंकी, 24 फरवरी 2022:- ''इस बार यूपी में बदलाव की बया नज़र आ रही है। जनता भाजपा के झूठे वायदों से तंग आ चुकी है। पीएम मोदी ने बाराबंकी के किसानों से...


बाराबंकी, 24 फरवरी 2022:- ''इस बार यूपी में बदलाव की बया नज़र आ रही है। जनता भाजपा के झूठे वायदों से तंग आ चुकी है। पीएम मोदी ने बाराबंकी के किसानों से...
बाराबंकी, 24 फरवरी 2022:- ''इस बार यूपी में बदलाव की बया नज़र आ रही है। जनता भाजपा के झूठे वायदों से तंग आ चुकी है। पीएम मोदी ने बाराबंकी के किसानों से झूठ बोला है। केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों का जीवन बदलने के नाम पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाती है। लेकिन, इस बार बाराबंकी के किसान, नौजवान, मध्यम और निम्न वर्ग भाजपा के झूठे वायदों की पोल खोल कर रख देंगे। इतना ही नहीं, भाजपा के नेताओं की जुबान से अनर्गल बयानबाजी उनकी हार का जीता-जागता सबूत है। भाजपा अब कांग्रेस से डर रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बातों में झलतके विश्वास ने भाजपा की कमर तोड़ कर रख दी है। अगर बाराबंकी सदर विधानसभा में आप सभी अपने बहुमूल्य वोट से मुझे विधानसभा पहुंचाते हैं, तो मेरा वायदा है आप सबसे कि आपकी हर दिक्कत को हर पूरी ईमानदारी से हल करेंगे।'' यह बातें आज बाराबंकी सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान लोगों से कही।
कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने आगे कहा कि, 'यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा किसी गुंडे से कम नहीं है। धमकी देना उनकी फितरत में शुमार है। आम आदमी की महंगाई ने कमर तोड़ दी है और वे यूपी के विकास की बात करते हैं। आख़िर कोई प्रदेश, कोई समाज बिना आर्थिक विकास के प्रगति कैसे कर सकता है? आप सभी जान रहे हैं कि प्रदेश की जनता इस बार सरकार को बदल रही है। योगी इस बार वापस अपने मठ में जाने वाले हैं। योगी और उनके मंत्रियों ने हर दम यूपी की जनता के सम्मान और स्वाभिमान को अपने अहंकार से कुचला है। अब जनता उनका अहंकार तोड़ रही है।' उन्होनें जोर देकर कहा कि, 'बाराबंकी सदर विधानसभा में इस बार कांग्रेस पूरे बहुमत से आ रही है। आप सभी के स्नेह और प्रेम ने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है। कांग्रेस हर एक के दिलों में बसती है।'
उन्होने लोगों से अपील की कि, 'मुझे यकीं है कि आने वाली 27 फरवरी को आप सभी कांग्रेस को बाराबंकी सदर विधानसभा में विजयी बनायेंगे। कांग्रेस की नीतियां आप सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आयेंगी। कांग्रेस की नीतियों में कहीं भेदभाव नहीं है। हर एक धर्म, जाति, पंथ के लोगों को साथ लेकर चलने में कांग्रेस जैसी कोई और पार्टी नहीं है।'
आज कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने बाराबंकी सदर विधाानसभा के पासिनपुरवा, खम्भरिया, छतेनागढ़ी, बस्ती, जसमण्डा, फरश्तीपुर, गदिया, तिन्दोला, बरेठी, दुन्दपुरवा सहित अन्य ग्रामों में भी घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान सैकड़ों लोग कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद के साथ कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते चलते नजर आये। रूही अरशद के जनसम्पर्क में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद के साथ प्रत्याशी प्रतिनिधि अरशद इकबाल ने कहा कि, 'अब चुनाव के लिए बस दो दिन बाकी हैं। लोग सपा और भाजपा के झूठे वायदों से परेशान होकर कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस बार चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। इतना ही नहीं, जनता ने भी इस बार ठान लिया है कि बाराबंकी सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद को विधानसभा पहुंचाकर ही दम लेंगे।'
कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद के साथ आज हुए डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान फरीद अहमद, मोहम्मद सलीम, कमलेश वर्मा, विनोद वर्मा, विजय सिंह वर्मा, जब्बार खान, नसीम खान, रजिया बेगम, तसरीन बानो, इनाया खान और करन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।