मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ 27 फरवरी को निकलेगा।
कानपुर 24 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप एक मीटिंग जुलूस ए गरीब नवाज़ के सिलसिले में कर्नलगंज में ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में हुई।...


कानपुर 24 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप एक मीटिंग जुलूस ए गरीब नवाज़ के सिलसिले में कर्नलगंज में ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में हुई।...
कानपुर 24 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप एक मीटिंग जुलूस ए गरीब नवाज़ के सिलसिले में कर्नलगंज में ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में हुई।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की कयादत में उठने वाला मरकज़ी जुलूस ए गरीब 27 फरवरी, 2022 दिन इतवार दोपहर 1.30 बजे खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज ऊँची सड़क से अपने परम्परागत रास्तों से होते हुए जीआईसी मैदान में दुआ के बाद समाप्त होगा।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि जुलूस ए गरीब शहर से प्रेम भाईचारा का संदेश सूबे से मुल्क में देता रहा है जुलूस खानकाहे हुसैनी कर्नेलगंज ऊँची सड़क से लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेलपुरवा चौराहा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमण्डी चौराहा, तिकुनिया पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मद अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क नीली पोश रोड, कारी साहब का पार्क होते हुए लाल इमली के सामने जीआईसी मैदान में दुआ के बाद समाप्त होगा।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ कफील हुसैन, अयाज़ अहमद चिश्ती, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ मुशीर अहमद, एजाज़ रशीद, शारिक वारसी, फाज़िल चिश्ती, शादाब अहमद, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।