तीर्थनगरी उत्तराखंड में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड में बारिश के कारण कई नदियां अपने उफान पर हैं. वहीं रविवार की रात उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं इस कारण...
उत्तराखंड में बारिश के कारण कई नदियां अपने उफान पर हैं. वहीं रविवार की रात उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं इस कारण...
- Story Tags
- Uttrakhand
उत्तराखंड में बारिश के कारण कई नदियां अपने उफान पर हैं. वहीं रविवार की रात उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं इस कारण नदियों का जलस्तर और उफान पर आ गया और बाढ़ जैसी स्थिति कई इलाकों में बन गई. बता दें कि बादल फटने के कारण दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोग मलबे में फंसने के कारण घायल हो चुके हैं. एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने बताया कि मांडो गांव में बादल फटने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग लापता हो गए हैं. इनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांव में ही तीन अन्य लोग गणेश बहादुर, रविन्द्रऔर रामबालक यादव इस हादसे में हो गए हैं. तीनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बादल फटने, हिमस्खलन, बाढ़ जैसी आपदाएं हर साल आती हैं. इन घटनाओं में कई लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बादल फटने के बाद मांडो गदेरे के उफान पर आने से मांडो गांव के कई घरों में मलबा और पानी घुस गया. उन्होंने बताया कि भटवाड़ी ब्लॉक के कंकराड़ी, निरकोट और सिरोर में भी बारिश से नुकसान की सूचना है. कंकराड़ी गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली हे. गांव के लिए एनडीआरएफ व तहसीलदार को रवाना किया गया है. उधर, डीएम मयूर दीक्षित ने अस्पताल प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है.