मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और...


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और एक्सप्रेस वे बना रहे कंपनी का अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। और खास दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि जलालाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस पेपर पीरु गांव के पास 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है।
सामरिक दृष्टि से यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि चीन यहां से महज ढाई सौ किलोमीटर दूरी पर है। ऐसे में अगर सैन्य हवाई अड्डों पर हमला होता है तो यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। दो मई को यहां पर फाइटर जेट लैंड करेंगे। और फाइटर जेट का टच एंड गो रिहर्सल होगा। इसके अलावा ईंधन भरने की भी रिहर्सल की जाएगी। खास बात यह है कि इस हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन दिन और रात दोनों वक्त में उतार सकते हैं। निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे के लिए रवाना हो गए।