मनाली-कुल्लू के बीच नेशनल हाईवे-3 को भारी नुकसान, ब्यास नदी की बाढ़ बनी तबाही की वजह

  • whatsapp
  • Telegram
मनाली-कुल्लू के बीच नेशनल हाईवे-3 को भारी नुकसान, ब्यास नदी की बाढ़ बनी तबाही की वजह
X




मनाली में बीते दिनों हुई भारी बारिश से ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। मनाली से कुल्लू के मध्य नैशनल हाइवे तीन करीब 8 जगहों पर क्षतिग्रस्त होने से बाधित हुआ है।जिससे लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बात करें मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायसन की तो यंहा पर भी मनाली चंडीगढ़ नैशनल हाईवे तीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से बाधित हुआ है।घाटी में आज बारिश का दौर थमते और मौसम सुहावना होते ही मार्गों को बहाल करने और दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

वंही अशोक चौहान क्षेत्रीय अभियंता कुल्लू मनाली NHAI ने कहा की मनाली से कुल्लू के मध्य कई स्थानों पर नेशनल हाईवे तीन कई स्थानों पर नदी के कारण बाधित हुआ है । उन्होंने कहा कि सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि ब्यास नदी के कारण बहुत नुकसान हुआ है ।

Next Story
Share it