काकोरी के शहीद स्मारक स्थल पर धुन बजाकर शहीदों को याद करती 32 वाहिनी पीएसी की ब्रास बैंड

  • whatsapp
  • Telegram
काकोरी के शहीद स्मारक स्थल पर धुन बजाकर शहीदों को याद करती 32 वाहिनी पीएसी की ब्रास बैंड
X

ब्रास बैंड की धुनों से शहीदों को किया नमन

सरोजनी नगर । अमृत महोत्सव के अवसर पर 32 वीं वाहिनी पीएसी बटालियन के ब्रास बैंड की बटालियन द्वारा काकोरी स्थित शहीद पर स्मारक स्थल पर देशभक्ति की धुन बजाकर शहीदों को याद किया गया। मेजर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सेना नायक जयप्रकाश के निर्देशानुसार आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर सरकार ने सौ दिन की कार्य योजना तैयार की गई है जिसके तहत शहीद स्मारक स्थल पर धुनों की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति वाहिनी बैंड के मुख्य आरक्षी व सह आरक्षियों ने उपस्थित लोगों में जहां एक तरफ आंखें नम हुई वहीं दूसरी तरफ जोश भी भर दिया। इस अवसर एकत्रित हुए जनमानस ने शहीदों के स्मृति में प्रस्तुत की गई देशभक्ति की धुनों की प्रशंसा की ।

Next Story
Share it