अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

  • whatsapp
  • Telegram
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 3.3 तीव्रता के भूकंप  के झटके
X

सोमवार, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से 92 किमी दक्षिण पश्चिम में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया ।

भूकंप सुबह 07:04 बजे आया।NCS के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किमी थी।

अक्षांश 27.17 तथा देशांतर 95.96 पाया गया। बताया गया है कोई हताहत नहीं हुआ है

Next Story
Share it