मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हाथरस में 354 जोड़ों का विवाह

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हाथरस में 354 जोड़ों का विवाह
X

हाथरस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 354 जोड़ों का विवाह और निकाह संपन्न हुआ।इनमें से 336 जोड़ों ने हिन्दू रीति रिवाज के तहत सात फेरे लिए तो वहीं 18 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज के तहत निकाह पढ़ा गया। आपको बता दें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज हाथरस जिले में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 354 जोड़ों का रीति-रिवाज से विवाह और निकाह संपन्न हुआ। जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कराए गए इस कार्यक्रम का शुभारंभ हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वपूर्ण और जनहितकारी योजना बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए विशेष रूप से राहत प्रदान करती है, जिनके लिए बेटियों की शादी एक बड़ी चुनौती होती है।

Next Story
Share it