पंजाब में 36 IAS और PCS अफसरों के हुए तबादले, अमनदीप कौर बनीं गृह विभाग की विशेष सचिव

  • whatsapp
  • Telegram
पंजाब में 36 IAS और PCS अफसरों के हुए तबादले, अमनदीप कौर बनीं गृह विभाग की विशेष सचिव
X

पंजाब सरकार ने 36 आइएएस और पीसीएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। डीएस मांगट को पटियाला के कमिश्नर के अलावा सेक्रेटरी लोकपाल का चार्ज भी दिया गया है। अमृत कौर गिल जो मंडी बोर्ड में सेक्रेटरी हैं, उन्हें स्पेशल सेक्रेटरी एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर लगाया गया है। मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह को मोगा नगर निगम का आयुक्त भी नियुक्त किया गया है। फाजिल्का की डीसी सेनु दुग्गल को अबोहर नगर निगम का कमिश्नर का चार्ज दिया गया है। मनीष कुमार जो इस समय एसटीसी हैं उन्हें साथ ही मुख्य प्रशासक गमाडा लगाया गया है।

अमनदीप कौर गृह विभाग में विशेष सचिव होंगी। आदित्य को पटियाला नगर निगम में कमिश्नर लगाया गया है। कमल कुमार गर्ग जो मिल्कफेड के एमडी हैं उन्हें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। अंकुर जीत सिंह को एडीसी जर्नल पठानकोट लगाया गया है। उनके पास पठानकोट नगर निगम का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा। कंचन को एडीसी पटियाला लगाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में जगविंदर जीत सिंह ग्रेवाल को एडीसी रूरल डेवलपमेंट मोगा लगाया गया है। अनुपम कलेर कपूरथला नगर निगम में कमिश्नर और उनके पास फगवाड़ा नगर निगम का चार्ज भी रहेगा।

विक्रमजीत शेरगिल को उनके पुराने विभाग के साथ-साथ पशुपालन विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी, अनीता दर्शी को एडीसी फाजिल्का, अमनदीप कौर को कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर, ज्योति बाला को एडीसी जनरल अमृतसर, हरकीरत कौर को डिप्टी सेक्रेटरी पर्सनल और डिप्टी सेक्रेटरी विजिलेंस, दीपज्योत कौर को स्टेट अफसर पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी और उनके साथ-साथ रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर पटियाला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

मंजीत कौर को सहायक कमिश्नर पटियाला लगाया गया है। हरबंस सिंह को रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी मालेरकोटला के साथ-साथ सहायक कमिश्नर जरनल मालेरकोटला लगाया गया है। अमनप्रीत सिंह चीफ मिनिस्टर्स फील्ड आफिसर कपूरथला और सहायक कमिश्नर जनरल कपूरथला लगाया गया है।

Next Story
Share it