अनुच्छेद 370 पर कोर्ट के निर्णय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
अनुच्छेद 370 पर कोर्ट के निर्णय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने किया स्वागत
X

खनऊ ,11 दिसंबर (आरएनएस)। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने निर्णय में कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक रूप से वैध है। जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार का 5 अगस्त 2019 का फैसला बरकार रहेगा। इसे नहीं बदला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से लिखा कि यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है। राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोडऩे वाले ऐतिहासिक कार्य के लिए 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से उनका पुन: हार्दिक आभार। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र सुशासन, विकास और समृद्धि के नए मापदंड स्थापित करेंगे।



Next Story
Share it