जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आज होगा तारीखों का ऐलान, घाटी में धारा 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव

  • whatsapp
  • Telegram
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आज होगा तारीखों का ऐलान, घाटी में धारा 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव
X

चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। इसको लेकर दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस साल के अंत में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि आज केवल जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है और बाकी महाराष्ट्र और झारखंड के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा।

इसी 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे। इस साल भी पांच चरणों में चुनाव हुआ था। बीजेपी और पीडीपी ने मिल कर सरकार बनाई थी। महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं। मगर आम चुनाव से पहले 2018 में बीजेपी के गठबंधन तोड़ लेने से महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई। फिर इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव हुए लेकिन विधानसभा के लिए चुनाव नहीं हुए। जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद विधानसभा में कुल सीटें बढ़कर 114 सीटें हो गईं, जिनमें से 24 सीटें पीओके के अंतर्गत आती हैं। बाकी 90 सीटों में से 43 सीटें जम्मू संभाग में और 47 सीटें कश्मीर संभाग में हैं।

Next Story
Share it